खरगोन की कहार समाज की धर्मशाला का उद्घाटन दिनांक 7 जनवरी 2023 शनिवार को किया गया । धर्मशाला माता चौक तवड़ी मोहल्ला में स्थित है।


सुबह 9 बजे से सत्य नारायण भगवान की कथा की गई। दोपहर 1 बजे से कन्या भोजन का आयोजन किया गया था। रात को 8:30 सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन हुआ, जिसमें कहार समाज के सभी लोगों ने भाग लिया।

धर्मशाला के उद्घाटन अवसर पर विधायक महोदय श्री रवि जोशी जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर कहार समाज के महिला, पुरुष और बच्चे बच्चे मौजुद थे। धर्मशाला के उद्घाटन अवसर पर खरगोन विधायक महोदय श्री रवि जोशी जी भी सादर आमंत्रित थे।
